*चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर ऑगर मशीन की अनलोडिंग व रेस्क्यू साइट तक परिवहन के लिए समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे*

Spread the love

सिल्क्यारा अपडेट/उत्तरकाशी

1- खाने की सामग्री हेतु 125mm dai के पाइप को ड्रिल करके डाला जा रहा है जिनमें से 11 पाइप (33 m) डाले जा चुके हैं नवयुगा कंपनी के P R O के द्वारा अवगत कराया गया कि 11 पाइप जाने पर दूसरी तरफ़ फँसे हुए व्यक्तियों के द्वारा ड्रिल की आवाज आने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया .
वर्तमान में खाने की सामग्री 80mm dia के पाइप से की जा रही है।


2- औगर मशीन हेतु प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है
3-ड्रिल हेतु 900 mm के पाइप टनल के अंदर ले जाया जा रहा है
4- औगर मशीन के अधिकतर पार्ट्स पहुँच चुके हैं शेष पार्ट्स चिन्यालीसौड़ से पहुँच रहे हैं
5- खाने की सामग्री जिनमे काजू , मूँगफली ,भिगोये हुये चने ,भुने हुये चने ,पॉप कॉर्न ,दवाइयाँ जो की प्रत्येक 2 घंटे में दी जा रही है
6- नवयूगा कंपनी की P R O के द्वारा अवगत कराया गया है सभी फँसे हुये व्यक्ति कुशल है l
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मंगाई गई उच्च क्षमता की ऑगर मशीन के हिस्सों की आखिरी खेप भी प्रशासन के द्वारा सुरक्षित हवाई जहाज से उतार कर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सिलक्यारा के लिए रवाना कर दी वे है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर ऑगर मशीन की अनलोडिंग व रेस्क्यू साइट तक परिवहन के लिए समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे उप जिलाधिकारी डुंडा बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मशीन के कल-पुर्जो की आखिरी खेप भी रेस्क्यू स्थल के लिए भेज दी गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!