सरकार ने तत्काल सहकारी आन्दोलन विरोधी आदेशों को वापस नहीं लिया तो 20 को जिले के सहकारी बंधु क्रमिक अनशन पर बैठेंग

Spread the love

सरकार ने तत्काल सहकारी आन्दोलन विरोधी आदेशों को वापस नहीं लिया तो 20 को जिले के सहकारी बंधु क्रमिक अनशन पर बैठेंग

चमोली

जिला सहकारी बैंक जनपद चमोली के पूर्व अध्यक्ष एवं यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन के निदेशक भुवन नौटियाल ने कहा कि सरकार ने तत्काल सहकारी आन्दोलन विरोधी आदेशों को वापस नहीं लिया तो 20 दिसंबर को बैंक मुख्यालय में यूनियन द्वारा आयोजित क्रमिक अनशन को समर्थन देने के लिये जनपद के प्रमुख सहकारी बंधु क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि कोआपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन उत्तराखंड यूनिट चमोली द्वारा 13 दिसंबर से प्रारंभ हुआ आन्दोलन पर प्रवंधन, विभाग व सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल न किये जाने से बैंक, सहकारिता आन्दोलन, उपभोक्ताओं एवं आम जनता में असंतोष है।

 

उन्होंने कहा कि जनपद के सहकारी बंधु सहकारी संस्थाओं में सरकार से अनावश्यक हस्तक्षेप को संस्थाओं के विकास के वजाय डुबाने की कार्यवाही मानते हैं। ऐसे में यूनियन के आन्दोलन को समर्थन देने के लिये 20 दिसंबर को बैंक मुख्यालय गोपेश्वर में यूनियन द्वारा आयोजित क्रमिक अनशन में जनपद के सहकारी बंधु बैठेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!