ढाक गांव में जंगली भालू ने गौशाला की छत तोड़कर 8 गाय और एक बकरी को अपना निवाला बना दिया है,

चमोली / जोशीमठ

सीमन्त चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के गांव में भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां हम बात कर रहे हैं जोशीमठ देवनगरी की जिस देवनगरी में विगत कई महीनों से जंगली भालू आए दिन स्थानीय लोगों के घरों के आसपास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, यहां शुक्रवार की रात्रि को ढाक गांव में जंगली भालू ने गौशाला की छत तोड़कर 8 गाय और एक बकरी को अपना निवाला बना दिया है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, ग्रामीणों ने नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों से भालू को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने और पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है, जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब 2:00 बजे ढाक गांव के दलाडी तोक मैं स्थित ग्रामीण वीपेंद्र सिंह करणी की गौशाला की छत फाड़ कर भालू ने गौशाला में घुसकर 8 गाय और एक बकरी को मार दिया, सुबह जब वीपेंद्र के परिजन गौशाला पहुंचे तो गौशाला में मवेशी खून से लथपथ पड़े हुए थे जिन्हें देखकर वे लोग हक्के बक्के रह गए, इस घटना की सूचना जब वन विभाग के अधिकारियों को दी गई तो वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें जल्दी ही इसका मुआवजा दिया जाएगा, गौरतलब है कि जंगली भालू आए दिन इंसानी बस्ती में घूमते हुए दिखाई देते हैं और इंसानी बस्ती में काफी तबाही मचाते रहते हैं, अभी कुछ महीनों पहले की बात है कि जंगली भालू ने जोशीमठ नगर के कई स्थानीय लोगों को घायल कर दिया था, अभी लोग भूल नहीं पाए थे उस जख्म को और फिर एक बार एक बड़ी घटना के सामने देखने को मिल गई, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार पालतू जानवर मृत अवस्था में पढ़े हुए हैं, तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली है, इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों में इस वक्त डर का माहौल बना हुआ है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और वन विभाग से लोग गुहार लगा रहे हैं कि जंगली भालू को पकड़ने के जल्दी कोई इंतजाम कीजिए, बता दें कि वीपेंद्र के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है,

 

यह भी पढ़ें 👉

Next Post

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms below to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!