जोशीमठ के नीति घाटी में माइनस का टॉर्चर! सातवें आसमान पर पहुंचा सर्दी का सितम, बून्द बून्द पानी पाले की मोटी परत में तब्दील।

Spread the love

चमोली

जोशीमठ के नीति घाटी में माइनस का टॉर्चर! सातवें आसमान पर पहुंचा सर्दी का सितम, बून्द बून्द पानी पाले की मोटी परत में तब्दील।


जोशीमठ के नीति घाटी में इन दिनों सर्दी का सितम सातवें आसमान पर पहुंच चुका है यह बूंद बूंद पानी की पूरी तरह से फ्रीज हो चुकी है तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से यहां मोटे-मोटे पाले पहाड़ों पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं अमूमन हमेशा बहने वाला पानी इस समय पूरी तरह से जम चुका है वहीं सड़कों पर पाला जमने के कारण सड़क चलने लायक नहीं रह गई है तस्वीर मलारी से पहले की है ।

जहां मार्ग पर ही हर तरफ पानी की बूंद बूंद जम चुकी है और हर तरफ से पाला ही पाला नजर आ रहा है हालांकि तस्वीर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है लेकिन यह इसके साथ ही रात का तापमान माइनस 8 डिग्री तक लुढ़क रहा है हालांकि इस समय यहां भारतीय सेना के जवान ही मौजूद है स्थानीय लोग शीतकाल में यहां से नीचले परवास पर चले जाते हैं, क्योंकि यहां सर्दी बहुत ज्यादा होती है यही कारण है कि यहां शीतकाल में कोई भी नहीं रहते हैं,


Spread the love
error: Content is protected !!