*22 मई को ऋषिकेश से पंज पयारों की अगुवाई में माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड एवं संत समाज द्वारा किया जाएगा।*

Spread the love

चमोली

*हेमकुंड साहिब यात्रा का आग़ाज़ 22 मई को ऋषिकेश से पंज पयारों की अगुवाई में माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड एवं संत समाज द्वारा किया जाएगा।*

*श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएँगे*

*यात्रा के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 यात्री ही कर सकेंगे दर्शन। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने की सीमा निर्धारित।*

श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएँगे। दो दिन पूर्व ज़िला अधिकारी श्री हिमांशु खुराना के नेतृत्व में प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट के प्रबन्धक ने गोविन्दघाट से हेमकुण्ट साहिब तक का पैदल निरीक्षण किया ।

राज्य सरकार, ज़िला प्रशासन एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ने ज़मीनी हालात को देखते हुए 3500 यात्री प्रतिदिन श्री हेमकुण्ट साहिब के दर्शन कर सकेंगे की सीमा निर्धारित की है। बर्फ पिघलने पर दुबारा विचार कर सीमा बड़ाई जा सकती है ।

सभी यात्री https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php लिंक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अवश्य करें। रजिस्ट्रेशन की सीमा निर्धारित है । यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!