*चोरी की दो अलग-अलग बारदाताओं में जोशीमठ अन्जाम देने वाले एक व्यक्ति को जोशीमठ ने  पुलिस किया गिरफ्तार।*

Spread the love

चमोली / जोशीमठ

*चोरी की दो अलग-अलग घटनओं जोशीमको अन्जाम देने वाले एक अभियुक्त को कोतवाली  पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।*

कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02/11/2021 को वादनी जानकी देवी पत्नी श्री हीरा सिंह, निवासी रविगाम जोशीमठ द्वारा उनके बैग से एक SBI का ATM, एक डाकघर जोशीमठ का ATM व आधार कार्ड चोरी होने एवं डाकघर के ATM से 10,000 रूपये निकालने से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोतवाली जोशीमठ पर पंजीकृत

मु0अ0सं0 76/21, धारा 379/411/34 IPC एवं दिनांक 02/11/2021 वादी प्रेमचन्द पुत्र श्री इन्द्रादत्त निवासी नृसिंह मन्दिर जोशीमठ द्वारा उनके लड़के के बैग से रेडमी नोट 8 फोन(कीमत लगभग 12,000 रू0) चोरी होने के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोतवाली जोशीमठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/21 धारा 349/411/34 IPC के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली  यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली  धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा दिनांक 10/11/2021 को उक्त मुकदमों से सम्बन्धित एक अभियुक्त कर्ण सिंह पुत्र श्री बिशन लाल, निवासी ग्राम खेड़ी जुनारदार, थाना झिंझाना, जनपद शामली(उ0प्र0), उम्र 25 वर्ष को देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 76/21 से सम्बन्धित 6,000 रूपये एवं मु0अ0सं0 77/21 से सम्बन्धित एक रेडमी नोट 8 फोन बरामद किया गया है।अभियुक्त उपरोक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है


Spread the love
error: Content is protected !!