लाखो रुपयों का जनरेटर पर्यटन विभाग की लापरवाही से जंग खा रहा

Spread the love

लाखो रुपयों का जनरेटर पर्यटन विभाग की लापरवाही से जंग खा रहा

जोशीमठ/ चमोली

पर्यटन विभाग की लापरवाही से औली मे बना ओपन आईस स्किंग रिंग के पास रखा लाखो रुपये का जनरेटर जंग खा रहा है। जिसकी सूद लेने वाला कोई नही है। जनरेटर के आधे पार्ट्स चोरों की भेंट चढ़ गए है। जो सरकार के पैसे की बर्बादी है।

गौरतलब है कि पर्यटन विभाग द्वारा चेयर लिफ्ट के लिये लगभग 25 लाख रुपये का जनरेटर मंगाया गया। लेकिन उस जनरेटर को ऐसे ही खुले मे छोड़ दिया गया। जिससे उसके कुछ पार्ट्स चोरी हो गए और जनरेटर का कुछ हिस्सा जंग खा रहा है। बता दे कि 2019 मैं इस जनरेटर को आईस स्किंग रिंग के पास रखा गया था। लेकिन इस जनरेटर की देख रेख न होने के चलते जनरेटर का कुछ सामान चोरों की भेंट चढ़ गया जबकि आधा सामान जंग खा रहा है। जो कि लाखों रुपयों की बर्बादी है। सब कुछ देखने के बाद भी पर्यटन गंभीर नही है। जनरेटर को तीन वर्षों से लावारिश की तरह छोड़ रखा है।
अब प्रश्न यह उठता है कि जब इस जनरेटर का कोई प्रयोग ही नही था तो लाखों खर्च कर जनरेटर मंगवाया ही क्यो गया।


Spread the love
error: Content is protected !!