पिथौरागढ़ के प्रमुख होटल और शराब कारोबारी की सड़क हादसे में मौत
पिथौरागढ़/ उत्तराखंड
पिथौरागढ़ के प्रमुख होटल और शराब कारोबारी भुवन गुंज्याल का शुक्रवार की रात सड़क हादसे में निधन हो गया है। पिथौरागढ़ चंडाक रोड पर उनकी कार गहरी खाई गिरी मिली। कार में उनका शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि भुवन गुंज्याल देर रात पिथौरागढ़ से चंडाक स्थित अपने होटल मधुर के लिए निकले थे लेकिन वहां नहीं पहुंचे।
शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में जाने वाले लोगों को वरदानी मंदिर से करीब 50 मीटर पहले झरने के निकट एक कार खाई में गिरी नजर आई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कोतवाल एमसी पांडे टीम के साथ कार के पास पहुंचे। कार के पास शव पड़ा हुआ था।