सीमांत नीति घाटी मे कई पैदल पुल जर्जर

Spread the love

सीमांत नीति घाटी मे कई पैदल पुल जर्जर

गोपेश्वर।

गुजरात मे हुए पुल हादसे के बाद भी चमोली प्रशासन सबक नही ले रहा है। चमोली जिले के कई पैदल पुल भी जर्जर अवस्था मे जहाँ कभी भी हादसा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि विकासखंड जोशीमठ के सीमांत क्षेत्र भल्लागाव पैदल पुल, फागति पैदल पुल, जुव्वा जुगजू, आदि गावो को जोड़ने वाले पैदल पुल कई बर्षो पहले बन चुके है। पैदल पुल लगने के बाद आज तक इन पुलों की मरम्मत नही हो पाई है। लेकिन स्थानीय लोगों अपनी जान जोखिम मे डालकर आवाजाही करनें को मजबूर है। शायद सरकार या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा हो।
ग्राम प्रधान लक्षमण सिंह बुटोला का कहना है कि गुजरात मे हुई पुल हादसे जैसी घटनाओं का इंतजार नही किया जाना चाहिये। ऐसे मामलों मे सरकार व शासन प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिये ताकि कोई ऐसा हादसा न हो। वही प्रशासन का कहना है कि ऐसे जर्जर पुलों का निरीक्षण करवाया जा रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!