सूबे के अंतिम सरहदी गाँव माणा से आगे मूसापानी,घसतोली,रत्ताकोणा माणा पास बोर्डर 17 हजार

Spread the love

बदरीनाथ धाम/ चमोली

पूरा देश जहाँ दीपावली उत्सव की तैयारी पर जुटा है वही दूसरी और सीमा सड़क संगठन BRO और उसके जाबांज जवाँन और अधिकारी अपने वर्करों के साथ मिलकर कुछ इस तरह से विषम भोगोलक हालातों में शून्य तापमान और ओक्सीजंन की कमी के बीच बर्फ से लकदक माणा पास बोर्डर रोड को सेना के लिए खोल दिया है।

सूबे के अंतिम सरहदी गाँव माणा से आगे मूसापानी,घसतोली,रत्ताकोणा माणा पास बोर्डर 17 हजार फिट से ऊँचे दुनिया के दूसरे सबसे ऊँचे चीन सीमा पर सटे मोटरेबल बोर्डर रोड को अब BRO नें सेना की आवाजाही हेतु सुचारु कर दिया है।
देश सेवा में जुटे इन सभी BRO कर्मियों को सलाम।


Spread the love
error: Content is protected !!