*नगरपंचायत थराली मे नवदुर्गा जागृति महिला रामलीला मंचन की शुरुआत ।*

Spread the love

नगरपंचायत थराली मे नवदुर्गा जागृति महिला रामलीला मंचन की शुरुआत ।

सुभाष पिमोली / चमोली/थराली

नगर पंचायत थराली के रामलीला मैदान में पहली बार नवदुर्गा जागृति महिला रामलीला का शुभारंभ हो गया है इस मौके पर मुख्य अतिथि पंडित राम कृष्ण चंदोला ने रिबन काटकर शुभारंभ किया उन्होंने सभी महिला कलाकारों को सफल संचालन की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा सभी को श्री राम के त्याग,समर्पण,नैतिक मूल्य भरे जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राम-राम शब्द बोलने से ही जीवन मंगलमय हो जाता है कहा कि एक ऐसा भी दौर था जब रामलीला के मंचन में पुरुष कलाकारों का ही वर्चस्व रहता था पुरुष ही सीता, मंदोदरी, कैकई समेत अन्य महिलाओं के पात्र निभाते थे, ।

लेकिन उत्तराखंड के थराली मे नव दुर्गा जागृती मंच द्वारा एक ऐसी रामलीला का मंचन हो रहा है, जहां महिलाओं ने इस परंपरा को तोड़ा है. यहां रामलीला में हनुमान को छोड़ कर सभी पात्र महिलाएं ही निभा रही हैं। भगवान राम, लक्ष्मण और सीता समेत अन्य किरदार में महिलाएं नजर आ रही हैं उनके किरदार को लोग खूब सराह भी रहे हैं।दरअसल थराली में महिला रामलीला का मंचन की शुरुवात पंडित राम कृष्ण चंदोला ने रीवन काट की रामलीला का मंचन के प्रथम दिवस हरि कीर्तन के साथ मुकुट पूजन,शिव विवाह तथा राम जन्म लीला ताडिका वध का मंचन किया गया रामलीला दिन मे 2बजे से 6बजे तक चलेगी इस महिला रामलीला की खास बात ये है कि इसमें 10 साल से लेकर 70 साल तक की महिलाएं रामलीला का मंचन कर रही हैं इसके लिए करीब 50 से 60 महिलाओं ने एक महीने तक रिहर्सल की साथ ही गायन, श्रृंगार, चौपाई छंद आदि के जरिए विभिन्न किरदारों में जान डालने की कोशिश की आखिरकार रिहर्सल का वही हिस्सा असल में स्टेज पर उतर आया है।महिला रामलीला के आयोजकों का कहना है कि उनका प्रयास था कि महिलाएं भी मंचन में आगे आएं इसके लिए उन्होंने महिलाओं की प्रतिभा को तरासने का काम किया और रामलीला का मंचन की तैयारिया शुरू की जिसमें महिलाएं बखूबी अपना किरदार निभा रही हैं।वहीं रामलीला में अलग-अलग किरदार निभा रही महिला पात्रों का कहना है कि इस रामलीला का मकसद महिलाओं को एक नया मंच देना है ताकि, वो भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

वहीं भगवान श्री राम का किरदार निभा रहीं संजना देवराड़ी का कहना है कि उन्होंने बहुत सारे स्टेज पर परफॉरमेंस दी है वो पहली बार श्री राम का किरदार निभा रही हैं संजना देवराड़ी बताती हैं कि रामलीला का मंचन करने पर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है उन्होंने रामलीला के लिए काफी रिहर्सल की है अब वो खुद से और बेहतर करने का प्रयास भी कर रही हैं संजना देवराड़ी का मानना है कि आज पुरुषों से महिलाएं कम नहीं हैं।

लक्ष्मण के किरदार में समीक्षा चंदोला सीता किरदार पूनम पांडे रावण का किरदार उमा उनियल मेघनाथ का किरदारअनु गुसाई बखूबी निभा रही हैं हनुमान का रोल हर्ष रावत निभा रहे है पूनम पांडे का कहना है कि आज तक उन्होंने छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है, लेकिन पहली बार रामलीला के मंच पर सिता का किरदार निभाने का मौका मिला है इससे उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.महीला रामलीला दर्शकों को खूब भा रहा यह रामलीला रोजाना दिन मे 1बजे से लेकर शाय 5 बजे तक चलेगी शानदार और महिला रामलीला का सजीव अभिनय दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है खासकर महिलाएं काफी संख्या में इस रामलीला मे कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंच रही हैं। दर्शक भगत सिंह नेगी का मानना है कि यह रामलीला महिलाओं को और सशक्त एवं मजबूत बनाने का काम करेगी।

कार्यकारिणी में अध्यक्ष की जिम्मेदारी मीना बिष्ट,उपाध्यक्ष राजेश्वरी पुरोहित, सुनीता बिष्ट, सचिव अनीता गुसाईं राजेश्वरी देवराड़ी कोषांध्यक्ष उमा उनियाल सयोंजक मे दिपा भारती, सुमन फर्शवाण , दिपा बिष्ट, भावना गुसाईं, रजनी गुसाईं तथा सरक्षक कमला थपलियाल, बिंदु उनियल, सुनीता देवराड़ी को दी है वही हारमोनियम पर प्रेम देवराडी तथा तबले पर महंत रजनीशानन्द गिरि महाराज सगत दे रहे हैं।

 

रामलीला को संदीप बुटोला पूर्व अध्यक्ष प्रेम बुटोला,पूर्व सैनिक गंगा सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती,खिमानन्द खंडूडी, रमेश देवराड़ी,बलराम बहुगुणा,नरेंद्र भारती आदि अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!