*थराली मुख्य बाजार में पिंडर नदी पर बना मोटरपुल वाहनों की आवाजाही के लिए खुला*

Spread the love

 

*थराली मुख्य बाजार में पिंडर नदी पर बना मोटरपुल वाहनों की आवाजाही के लिए खुला*

चमोली/ थराली

थराली- देवाल-वाण मोटर मार्ग पर थराली मुख्य बाजार में पिंडर नदी पर बने पूल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, मई माह में यह पुल क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी, उसके बाद लोहे की प्लेटे डालकर कुछ समय के लिए छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी, लेकिन पुल की स्थिति ठीक न होने के कारण पुल पर भारी भरकम वाहनों की आवाजाही से कोई बड़ी दुर्घटना ना हो इसके लिए पुल के डेक का मरम्मत का कार्य 4 अक्टूबर से शुरू हुआ तथा सभी छोटे-बड़े वाहनों के लिए पुल बंद कर दिया गया था, जो आज दोपहर 11:00 बजे लगभग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

अब सभी छोटे-बड़े वाहन इस पुल से आवाजाही कर सकते हैं और भारी -भरकम वाहन एक समय में केवल एक ही वाहन आवाजाही कर सकता है इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम को भी तैनात कर दिया गया है।

फोन पर वार्ता पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों का कहना है पुल की मरम्मत होने के कारण फिलहाल बड़े वाहनों को एक समय में एक ही वाहन ले जाने की अनुमति है तथा पुल की भार वहन क्षमता के अनुसार ही इस पुल से वाहन आवाजाही कर सकते हैं

पिंडरघाटी की लाइफलाइन माने जाने वाले इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के कारण अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी भी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिस कारण व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम बुटोला, हरेंद्र सिंह,भूधर नेगी, राजेंद्र नेगी, कुंदन बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, अब्बल पिमोली आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।


Spread the love
error: Content is protected !!