देहरादून
धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का यह पर्व एक साधारण पर्व नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का पर्व है।
प्रदेशवासियों के लिए माँ लक्ष्मी से धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य की कामना करते हुए कहा कि प्रकाश का यह पर्व हम सभी के लिए समृद्धि का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति में अपना योगदान दें ।