*वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल को अस्पताल से दे दी गई छुट्टी।*

Spread the love

चमोली

03.11.2023 की सांय लगभग 07.30 बजे थाना गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि घिंघराण रोड नया बस अड्डा से आगे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

 

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला मय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे जहां वाहन संख्या–UK-07-DU-7674 (NIOS) घिघंराण रोड से नीचे बाई पास रोड़ पर गिर रखा था।

 

वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से *अमित भण्डारी पुर ईश्वर सिंह भण्डारी निवासी बटलेश्वर रोली ग्वाड थाना व जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष* को प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।

 

तथा दूसरे व्यक्ति कि उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

*नाम पता मृतक-*

सलमान पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी कोठियाल सैण जनपद चमोली उम्र 23 वर्ष।


Spread the love
error: Content is protected !!