चमोली
सचिव ग्राम्य विकास के निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकासखंड में स्वयं सहायता समूहों और कृषकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दशोली विकासखंड में जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक परियोजना निदेशक आनंद सिंह, लीड बैंक अधिकारी पीएस राणा, खंड विकास अधिकारी सहित कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन आदि रेखीय विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कैंप में 11 बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूह के सीसीएल (क्रेडिट कैश लिमिट) जारी की गई।
साथ ही कृषकों के केसीसी कार्ड और फसल बीमा योजना हेतु लाभार्थियों के आवेदन लिए गए।