चमोली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित पैन इंडिया कार्यक्रम का समापन नगर पालिका सभागार गोपेश्वर में हुआ
पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत दो अभियान चलाये जा रहे हैं। पहला बंदियों एवं सम्प्रेषक गृह के बालकों हेतु ‘हक हमारा भी तो है’ तथा नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु 31अक्तूबर से 13 नवम्बर तक सभी विकास खण्डों में विधिक जागरूकता व हर घर पहुँच अभियान चलाया गया।
जिला न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने अभियान में सहयोग करने वाले विभागों का धन्यवाद किया तथा प्रतिभाग करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, सीनियर सिविल जज/ सचिव सिमरन जीत कौर,
बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र,विधिक प्राधिकरण के कर्मचारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।