गंदा पानी पीने को मजबूर जोशीमठ के लोग जल संस्थान बेखबर

Spread the love

गंदा पानी पीने को मजबूर जोशीमठ के लोग जल संस्थान बेखबर

जोशीमठ/ चमोली

जोशीमठ रोपवे के पास पानी का टैंक से पानी की सप्लाई टी सी पी बाजार के होटलों तथा घरों मैं होती है। जिससे गंदा पानी लोगो के नलों मैं बह रहा है। जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है।
बात दे कि पानी के टैंक से पानी की सप्लाई टी सी पी बाजार के कई होटलो मैं होती है। जिससे बाहर से आये पर्यटक भी गंदा पानी पीने को मजबूर है।
होटल कारोबारी दीपक शाह, अजीत शाह, होटल स्नो क्रस्ट के कर्मचारी का कहना है कि तीन माह से इस टैंक से गंदा पानी आ रहा है।

जिससे होटल मैं पर्यटक नही रुक रहे है। कई बार संबंधित विभाग को भी अवगत कराया है लेकिन संबंधित विभाग अपना पल्ला झाड़ रहा है। जबकि स्थानीय लोगो का कहना है कि जल संस्थान द्वारा उनको भारी बिल थमाया जा रहा है। लेकिन पानी के टैंक को ठीक नही किया जा रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब ये टैंक जल संस्थान का नही है तो हमे पानी का बिल क्यो थमाया जा रहा है।

 

क्या कहते है जल संस्थान के अवर अभियंता ओम प्रकाश का कहना है कि यह पानी का टैंक जल संस्थान का नही है। ये प्राइवेट टैंक लोगो का स्वंम का है। इस टैंक के पानी की टेस्टिंग की गई थी। टेस्टिंग फेल होने के बाद इस लाइन को बंद कर दिया गया था। फिर भी इस लाइन को देख कर समस्या का समाधान किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!