शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चमोली /
शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने जोशीमठ कोतवाली मे शिकायत की थी कि गणेश पुत्र स्व शंकर निवासी गांधीनगर उम्र 44 वर्ष ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 376 मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा पंजीकृत होने कर बाद से ही आरोपी गणेश फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जोशीमठ कोतवाली को आरोपी की गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जिसके बाद आरोपी को गौचर से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम मे महिला उपनिरीक्षक सुधा रावत, सिपाही, किरणपाल, सतीश रावत, राजेन्द्र सिंह आदि थे।