गैरसैंण राजधानी की मांग को प्रवीण काशी ने साथियों के साथ गोपेश्वर से गैरसैंण तक की पदयात्रा की शुरु।

Spread the love

गोपेश्वर / चमोली

गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर शुक्रवार को आंदोलनकारी प्रवीण काशी ने साथियों के साथ गोपेश्वर से गैरसैंण तक की पदयात्रा शुरु कर दी है। शुक्रवार को गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरु 86 किमी की इस पदयात्रा को यात्री दल ने नंगे पांव पूर्ण करने का संकल्प लिया है। जिला बार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने पदयात्रियों को तिरंगा सौंपकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रवीण काशी ने बताया कि पदयात्रा चमोली, नंदप्रयाग, लंगासू, कर्णप्रयाग, सिमली, आदिबदरी होते हुए 25 नवम्बर को दीवालीखाल पहुंचेगी। जहां 25 नवम्बर से गैरसैंण स्थाई राजधानी व एक राज्य एक राजधानी की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया जाएगा।

 

ज्ञात हो कि 7 नवंबर से गैरसैंण में विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है ऐसे में विधानसभा के प्रवेश द्वार भराड़ीसैंण में
आगन्तुक विधायकों का आंदोलनकारियों से आमना सामना होना तय है, जिसमे सत्ता पक्ष की फजीहत ही सकती है वहीं विपक्ष को ऊर्जा मिलेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!