चमोली पुलिस का जनजागरूकता अभियान जारी*

Spread the love

*चमोली पुलिस का जनजागरूकता अभियान जारी*

चमोली / गोचर

गौचर मेले में आई स्थानीय जनता को पुलिस ने दी उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी, साइबर अपराधों एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति किया गया जागरुक।

पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेंद्र डोबाल  के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में प्रभारी साइबर सैल /एएनटीएफ उ.नि.  नवनीत भण्डारी एवं पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14/11/2022 को गौचर मेले में आई स्थानीय जनता,वहाँ उपस्थित स्कूली छात्रों को उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर

अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती

जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस द्वारा जागरूकता सम्बन्धी पैप्लेट वितरित किये गए।


Spread the love
error: Content is protected !!