चमोली/ गोपेश्वर
चमोली के दशोली ब्लाक के डुंग्री-विजराकोट सडक के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्वक कार्य न किये जाने को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश रावत ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता लोनिवि को ज्ञापन देकर कार्य की जांच की मांग की है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी के चलते मोटर मार्ग कई स्थानों पर दुर्घटनाओं को न्यौता देने वाला बना हुआ है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व में भी जिला प्रशासन को शिकायत की थी लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा रही है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मामले में जांच की मांग की है ताकि निर्माण कार्य सही हो सके और ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।