*विधानसभा चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

Spread the love

चमोली

*विधानसभा चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रबंधन के तहत मतदान की सभी व्यवस्थाओं को पहले से सूचीबद्व किया जाए। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु रोस्टर निर्धारित करें। सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों के माध्यम से मतदेय स्थलों की वनरेविलिटी मैपिंग का कार्य समय पर पूरा करें। निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात बीएलओ का पूर्ण विवरण डेटाबेस में अपडेट करते हुए फोन करके रेडंमली चैक भी करें। ताकि डेटाबेस में सही विवरण रहे।

 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ को प्राप्त सभी दावे आपत्तियों का निस्तार एवं सर्विस वोटर के आवेदनों को अपडेट रखा जाए। दिव्यांग पेंशनर, जो मतदाता के रूप में पंजीकृत है, उनका अच्छे से मिलान कर ले और जो दिव्यांग वोटर स्थाई रूप से जिले में नही रहते है उनकी सूची उपलब्ध करें। निर्वाचन क्षेत्र थराली में कम संख्या में फार्म-6 प्राप्त होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाताओं को जागरूक करने तथा 01 जनवरी,2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 80 से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट की सुविधा दी जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से कैंप लगाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि ऐसे इच्छुक मतदाताओं को इस सुविधा की जानकारी मिल सके। बैंकों में पेंशन आहरण के दौरान भी ऐसे बुजुर्ग एवं मतदाताओं को पोस्टल वैलेट संबधी जानकारी दी जाए।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के वैक्सीनेशन संबधी रिपोर्ट भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन कार्मिकों को कोविड वैक्सीन नही लगी है या केवल पहली डोज लगी हो और दूसरी डोज लगनी है और जिन कार्मिकों को दोनों डोज लग चुकी है, सभी विभागों से इसकी जानकारी लेकर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करें। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव रैली, जनसभा, एवं हॉल से संबधित स्थलों और उसकी क्षमता का आंकलन करते हुए रिपोर्ट दें। निर्वाचन के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट का चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार निस्तारण सुनिश्चित करें।

बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ डा.एसपी कुडियाल, सीओ पुलिस डीएस तोमर, सहा.जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, स्वीप प्रभारी एनके हल्दियानी, समाज कल्याण अधिकारी डीएस लिंगवाल आदि सहित वर्चुअल माध्यम से सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!