*आदर्श चंपावत के तहत संचालित योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री धामी*

Spread the love

देहरादून

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आदर्श चंपावत के तहत संचालित योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी चंपावत को निर्देश दिए कि चंपावत स्थित सर्किट हाउस के विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जाए।

 

सर्किट हाउस के विस्तारीकरण में आधुनिकता के समावेश के साथ पर्वतीय शिल्प कला का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों में बेहतर निर्माण कार्यों में जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

इसके लिए उन्हें कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस में जनता मिलन के लिए उपयुक्त स्थल के साथ सभागार भी बनाया जाए व आवागमन के लिए सुगम मार्ग का निर्माण भी किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी चंपावत को निर्देश दिए कि चंपावत में नई टाउनशिप विकसित किये जाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए।

जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावनाओं के दृष्टिगत सम्पर्क मार्गों के विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर सचिव  विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी चंपावत  नवनीत पाण्डे और जिला प्रशासन चम्पावत के अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!