कुराड़ के जगल मे शव मिलने से सनसनी।
चमोली/ थराली / कुराड
सोमबार देर सांय कुराड़ के पास के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत मय पुलिस बल के घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल कुराड़ गाँव से लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल की है जहां मृतक का शव सड़ी-गली अवस्था में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला मृतक के शव को ग्रामीणो ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान रमेश चंद्र देवराडी पुत्र स्व० दयाराम निवासी कुराड़ थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई उक्त के संबंध में 18 सितंबर को थाना थराली मे गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसे पुलिस ढूढ़ खोज कर रही थी लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया पुलिस मे शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।