सिमली / चमोली
हादसे को निमन्त्रण दे रहा है सिमली का पैदल पुल
सन १९६० के दशक मे बना सिमली पैदल पुल से पट्टि कपीरी दर्जनो गावों की सैकडो की संख्या मे जनता आवागमन करती है पैदल पुल की बार बार क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर पैदल पुल के पास पर हि मोटरपुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
मोटर पुल पर धिमी गति से कार्य होने से पैदल पुल पर आवाजाहि का दवाव बढता गया पांच साल से अधिक समय से मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने की स्थिती मे पैदल पुल क्षतिग्रस्त होता रहा पैदल पुल पर बने बडे बडे छेद सडि गली टिन के ऊपर से आवागमन करना जानलेवा बना हुआ है ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी दुर्गा प्रसाद डा चंडि प्रसाद हर्षवर्धन बिजयराम प्रवेंद्र प्रसाद भाष्करानंद उमेश खंडूरी संजय कुमार गणेश खंडूरी जयदिप गैरोला रविन्द्र खंडूरी शंकर दत्त प्रभूकान्त अनिल डिमरी भगवती प्रसाद रघुबीर सिंह विरेन्द्र सिह नेगी आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त सिमली पैदल पुल से संस्कृत महाबिध्यालय जगतगुरू शंकराचार्य एकेडमी सरस्वती शिशु मंदिर बिध्या मंदिर राजकिय इण्टर कालेज और प्राथमिक बिध्यालय सिमली के छात्रो के अलावा डिम्मर सैण टटासू रयाल केलापानी सुमल्टा बागडि सिमली आदि गावों की जनता आवागमन करती है सैकडो की संख्या मे पैदल से आवागमन करने वाली जनता को भारी परेशानी और खतरे का सामना करना पडता है्