पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात निचले इलाकों में झमाझम बारिश पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में।

Spread the love

पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात निचले इलाकों में झमाझम बारिश पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में।

चमोली/
पिंडर घाटीकी चोटियों और ऊंचाई वाले दर्जनों गांवों में हिमपात होने एवं घाटी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण पूरी पिंडर घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। बर्फबारी एवं बारिश के कारण पड़ रही ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही दुबके रहे है जिसके चलते क्षेत्र के तमाम प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में आम लोगों की आमद काफी कम रही।सबसे ज्यादा प्रभाव आज होने वाली शादीयो पर पडा ।


पिछले सप्ताह क्षेत्र के बुग्यालों में हुई बर्फबारी व बारिश के बाद शनिवार को क्षेत्र में मौसम खुशगवार रहा, किंतु रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देर रात से निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश एवं दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर बसें घेस, हिमानी,बेहतरा,बलाण,पिनाऊं, वांण,दिदिना,सौरीगाड़,झलिया, रामपुर,तोरती,मानमती,कुनी,पार्था, रणगांव, रूईसाड़,बधाणगढ़ी, अंग्यारी महादेव आदि गांवों की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हो रही हैं। जबकि निचले क्षेत्रों रूक-रूक लगातार बारिश जारी होने के चलते क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों से बाहर निकले को तैयार नही है। हालांकि लगातार हों रही बर्फबारी एवं बारिश के चलते रवि की अच्छी फसलों की आश में किसानों के चेहरे खिलें हुए हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!