कोतवाली जोशीमठ ,फायर स्टेशन जोशीमठ व एस0डी0आर0एफ0 का किया आकस्मिक निरीक्षण

Spread the love

कोतवाली जोशीमठ ,फायर स्टेशन जोशीमठ व एस0डी0आर0एफ0 का किया आकस्मिक निरीक्षण

चमोली / जोशीमठ

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे  ने कोतवाली जोशीमठ का औचक निरीक्षण किया जिसमें पुलिस अधीक्षक  चमोली द्वारा थाने के प्रशासनिक भवन,थाना कार्यालय, मैस, आदर्श बैरक ,आवासीय भवनों,चौकी बाजार एवं पुलिस विभाग के निर्माणधीन आवासीय प्रशासनिक भवनों की प्रगति का निरीक्षण किया।

जोशीमठ एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के साथ सख्ती से कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात प्लान तैयार करने हेतु आदेशित किया गया। जिससे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े ।

उपरोक्त पर्यटक स्थलों में आने वाले सैलानियों को वर्तमान में चल रहे कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों के शत प्रतिशत *सत्यापन* हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।


स्टेशन (रविग्राम) व जोशीमठ में तैनात एस0डी0आर0एफ0 का भी निरीक्षण किया गया व नववर्ष के मद्देनजर अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली  धन सिंह तोमर  तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ  राजेन्द्र खोलिया थाने के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!