घास काटने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, शाम को ही आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा भालू–

Spread the love

 — गांवों में अब गुलदार के बाद भालू की दहशत, बाजार जाने के लिए भी हाथ में लाठी डंडे लेकर चल रहे ग्रामीण–

 

उत्तरकाशी/चमोली।

 

राज्य के सीमांत जिलों में भालू की दहशत बनी हुई है। उत्तरकाशी के भंकोली गांव में बुधवार को घास काटने जंगल गई एक महिला को भालू ने हमला कर बूरी तरह से जख्मी कर दिया। शोर मचाने के बाद भालू जंगल की और भाग गया। भालू के हमले से महिला के हाथ,पैर, सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। महिला को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, चमोली जनपद के गांव-गांव में भी भालू की दहशत बनी हुई है। पीपलकोटी के नौरख और किसान नगर में भालू कि दहशत बनी हुई है। ‌क्षेत्र में भालू दिन दहाड़े ही आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है।

भालू अभी तक कई मवेशियों को भी घायल कर चुका है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से शीघ्र क्षेत्र में वन कर्मियों की टीम भेजकर भालू को पकड़ने की मांग उठाई है। बाटुला वार्ड के पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान बृज लाल, संजय भंडारी, बृजहर्ष राज तड़ियाल, विपिन कुमार, सुनील कुमार, आशीष और सुरेंद्र कुमार का कहना है कि लोग रात को भालू को भगाने के लिए ढोल नगाड़े बजाने के साथ ही आतिशबाजी कर रहे हैं। भालू शाम होते ही आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है। महिलाओं का खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने शीघ्र भालू को खदेड़ने के लिए क्षेत्र में वन कर्मियों की टीम भेजने की मांग की है। घाट और दशोली विकास खंड के अन्य गांवों में भी भालू की दहशत बनी हुई है।


Spread the love
error: Content is protected !!