*राहत एवं बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी मुख्यमंत्री हर पल की अपडेट ले रहे हैं।*

Spread the love

देहरादून

उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास टनल में फंसे श्रमिकों के विषय में अधिकारियों से निरंतर जानकारी ले रहे हैं। राहत एवं बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी मुख्यमंत्री हर पल की अपडेट ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मौके पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं वहां पर कार्य कर रही एजेंसियों से निरन्तर समन्वय बनाकर रखें और राहत सामग्री की किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

 

भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जाँच शुरू कर दी है।

राहत एवं बचाव के कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव  अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली,  विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, सूचना महानिदेशक  बंशीधर तिवारी एवं अपर सचिव  जे.सी. काण्डपाल  मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!