प्रतियोगिता का शुभारम्भ यहां क्रीड़ा मैदान में दीप प्रज्वलन के साथ पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट् द्वारा किया गया।

Spread the love

गौचर  / चमोली

प्रतियोगिता का शुभारम्भ यहां क्रीड़ा मैदान में दीप प्रज्वलन के साथ पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट् द्वारा किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर हुई छात्र वर्ग की गोला फेंक की प्रतियोगिता में आई.टी.द्वितीय वर्ष का छात्र सार्थक पुजारी ने प्रथम, सीविल इं.तृतीय वर्ष का प्रदीप कुमार ने द्वितीय और  इलेक्ट्रॉनिक तृतीय वर्ष का विवेक सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि छात्रा वर्ग में फार्मेसी द्वितीय वर्ष की प्रिया रावत ने प्रथम, सिविल प्रथम वर्ष की दीपिका ने दूसरे और फार्मेसी प्रथम वर्ष की प्रिया तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही। इससे पूर्व एन.सी.सी. कैडिटों की अगुवाई में शुरू हुई सारा भाई, बोस, विश्वेश्वरैया व भाभा हाउस के छात्र – छात्राओं ने मार्चपास्ट,गत् वर्ष का छात्र चेम्पियन अमन रावत आई.टी.तृतीय वर्ष और छात्रा चेम्पियन कु.निकिता आई. टी, तृतीय वर्ष द्वारा मशाल लेकर ट्रेक का चक्कर लगा कर खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। तथा छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कौशल विकास एंव उधमिता मंत्रालय द्वारा संचालित संस्थान में आयोजित सामुदायिक विकास योजना का विमोचन भी किया गया।

उद्घाटन समारोह में प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक ए.ए.हाशमी, उप निदेशक नाथी राम,प्राचार्य देवेन्द्र यादव, राइका के प्रधानाचार्य डा.के.यस. भंडारी, यसबीआई प्रवंधक अरूण कुमार, इंद्रेश मैखुरी,  निदेशक यस इंस्टीट्यूट महावीर नेगी, उदघोषक रविंदर सेमवाल, भुवन नौटियाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट्,भाजपा नगर महिला मोर्चा अध्यक्षा पवित्रा देवी, सुनील पुजारी आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!