सिद्ध पीठ राज राजेश्वरी चंडिका मंदिर सिमली के कपाट मकर संक्रान्ति 14 जनवरी 2022 को बंद होगे।

Spread the love

चमोली / सिमली
सिद्ध पीठ राज राजेश्वरी चंडिका मंदिर सिमली के कपाट मकर संक्रान्ति 14 जनवरी 2022 को बंद होगे।
चंडिका मंदिर सिमली के पुजारी कृष्णा नंद गैरोला प्रदिप गरैला ने बताया कि मकर संक्रांति को चंडिका मंदिर सिमली के कपाट बंद होने बर्षो पुरानी परम्परा है ।माघ मास को धर्म मास माना जाता है ।जिसके कारण चंडिका मंदिर मे 15 दिनो के लिए कपाट पूजा अर्चना के लिए बंद हो जाते है।माघ मास मे किसी प्रकार से बली वाली पूजा नहि होती है ।


दुसरी ओर डिम्मर गाव मे क्षेत्र की खुशहाली सुख श्रमद्धि के लिए की जा रहि देवी महाबिध्या पाठ के दुसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा सप्त चंडी पाठ किया गया तीन दिनो तक चलने वाले देवी महाबिध्या पाठ मे पं गणेश चन्द्र खंडूरी सत्य प्रसाद खंडूरी दीवस्पती खंडूरी ने बताया कि देवी महाबिध्यापाठ करने से गाव क्षेत्र मे दुख दरिद्रता दैवीय आपदा महामारी आदि से मुक्ती मिलती है 36वर्षो के पश्चात डिम्मर गाव मे यह धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी टिका प्रसाद डिमरी नरेश खंडूरी क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी उप प्रधान सन्तोष डिमरी पूनीत डिमरी रविन्द्र खंडूरी पूर्व प्रधान शैलेंद्र प्रसाद शिव प्रसाद

हेमन्त डिमरी प्रेम प्रकाश सन्तोष संदीप विजय राम डिमरी गोवर्धन प्रसाद हर्षवर्धन प्रणवेन्द प्रसाद केशव प्रसाद शोभित डिमरी सुबोध कुमार गौतम मुकेश डिमरी भास्करानन्द मंगी लाल बलबीर लाल जंगी लाल मलक लाल जगदीश प्रसाद गिरीश चन्द्र अरुण कुमार बुदिबल्भ शंकर दत्त संजय अजय डिमरी जयेश बिरेन्द्र कुमार प्रणवेन्द्र प्रसाद सहित लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर के पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी आदी थे


Spread the love
error: Content is protected !!