*SDRF द्वारा कोतवाली जोशीमठ के पुलिस कर्मियों को दिया गया 01 दिवस का आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण।*
चमोली
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में एंवम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 23.12.2021 को एसडीआरएफ के द्वारा कोतवाली जोशीमठ में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के 30 जवानों को आपदा/सड़क दुर्घटना आदि की स्थिति में हर सम्भव कठिनाइयों से निपटने *आपदा प्रबंधन* के गुर सिखाये गये।
जिसमें प्राथमिक उपचार देना, घायलों की देखभाल करना, घायल व्यक्तियों को ऊंचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकलना, भूकम्प आने पर क्या करें, घायलों को किसी छत्रिग्रस्त वाहन से सुरक्षित बाहर निकलने के साथ-साथ ही राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी।