अधिशासी अभियंता ने जिम्मेदार अवर अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।
चमोली/ थराली
विगत माह 28 अक्टूबर को लोनिवि थराली के द्वारा पिंडर नदी को आर-पार करने के लिए देवाल विकासखंड के ओड़र में लगाई गई विद्युत चालित इलक्ट्रानिक ट्राली में करीब तीन घंटों तक पिंडर नदी के बीचों-बीच लटकी रही 4 महिलाओं का मामला तूल पकड़ने लगा हैं।इस संबंध में जहां लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता ने संबंधित अवर अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया है।वही देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने ईई लोनिवि से मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नही किए जाने पर शासन स्तर पर मामला उठाने की चेतावनी दी। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख ने राजमार्ग थराली-देवाल-मंदोली एवं ग्वालदम-नंदकेशरी को दुरुस्त किए जाने की लोनिवि थराली से मांग की हैं।
उल्लेखनीय हैं कि 28 अक्टूबर को 8.15 बजे ओड़र गांव की 4 महिलाएं गमलीगाड़-ओड़र के बीच पिंडर नदी पर लोनिवि थराली के द्वारा लगाईं गई इलैक्ट्रोनिक ट्राली में सवार हुए। किंतु ट्राली बीच नदी में जा कर अचानक रूक गई और चारों महिलाएं नदी के ऊपर ट्राली में ही लटकी रह गई। जिससे महिलाओं के साथ ही उनके परिजनों एवं देखने वालों की सांसें अटक गई थी।किसी तरह से स्थानीय ग्रामीणों ने जानजोखिम में डाल कर महिलाओं को सुरक्षित ट्राली को किनारे ला कर उतारने में सफलता हासिल कर ली थी। किंतु इस घटना के कई घंटों बाद भी घटनास्थल से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित लोनिवि थराली के कार्यालय से कोई भी सक्षम अभियंता ट्राली स्थल पर नही पहुंचे थे, जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश फैल गया था।इस मामले को देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू के द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए मामले को अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली के साथ ही अधिक्षण अभियंता लोनिवि गोपेश्वर के साथ ही मुख्य अभियंता पौड़ी गढ़वाल के सामने उठाने के बाद 29 अक्टूबर अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली अजय काला के द्वारा इस ट्राली के संचालन के जिम्मेदार अवर अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसी संबंध में एवं क्षेत्र की अन्य सड़कों के संबंध में प्रमुख एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख कार्यालय देवाल में लोनिवि थराली के ईई अजय काला की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रमुख ने ट्राली मामले में ठोस कार्रवाई नही किए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी।जिस पर ईई ने कहा कि आज सायं तक जिम्मेदार अभियंता से लिखित स्पष्टीकरण मिल जाएगा उसी के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में प्रमुख दानू ने बैठक कक्ष से ही लोनिवि के मुख्य अभियंता पौड़ी गढ़वाल से मोबाइल से वार्ता की जिस पर चीफ ने कहा कि मामले को काफी गंभीरता से लिया गया हैं, उन्होंने भी 31 अक्टूबर को ही इस संबंध में लोनिवि के थराली डीविजन से आवश्यक जानकारी मांगी है।चीफ ने कहा कि लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा।
इस बैठक में प्रमुख ने देवाल के ओड़र के अलावा पिंडर नदी पर ही संचालित हरमल एवं कैल नदी पर सुपलीगाड़ ट्रालीयों के बरसात समाप्त होने एवं नदी का जलस्तर घट जाने के बाद,ट्राली के स्थान पर लगाने वाले (भूतें) लकड़ियों का अस्थाई पुल लोनिवि से बनवाने,प्रस्तावित झूला पुलों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही।इस मौके पर थराली- देवाल-वांण एवं ग्वालदम- नंदकेशरी राजमार्गों की दशा सुधारने की बात कही जिस पर ईई ने बताया कि इस ओर कार्यवाही गतिमान है, सड़कों को गड्डा मुक्त करने के प्रयासों के साथ ही गत महीने आई आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।इस मौके पर प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह परिहार,क्षेपंस पान सिंह तुलेरा, प्रधान कुलिंग हुक्कम सिंह बिष्ट, रामपुर