*नगरपालिका चमोली में रखें पाइपों पर लगी आग पर , फायर सर्विस कर्मीयों की तत्परता से समय रहते किया गया काबू।*
चमोली गोपेश्वर
आज दोपहर लगभग 16:25 बजे कोतवाली चमोली को सूचना प्राप्त हुई की नगरपालिका चमोली की पार्किग में रखें प्लास्टिक के पाइपों पर अचानक आग लग गयी। कोतवाली चमोली द्वारा उक्त सूचना दीपावली पर्व की ड्यूटी कस्बा चमोली पर तैनात फायर सर्विस के कर्मचारियों को दी गई, फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत व ली हाई प्रेशर गाडी से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।
फायर सर्विस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बच गई एवं किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।