25 अगस्त से शुरू होने वाला हेयर सैलून प्रशिक्षण अब 04 सितंबर से होगा।*

Spread the love

*25 अगस्त से शुरू होने वाला हेयर सैलून प्रशिक्षण अब 04 सितंबर से होगा।*

चमोली/ गोपेश्वर

डॉ0 ललित नारायण मिश्र मुख्य विकास अधिकारी जनपद चमोली की पहल पर जनपद चमोली के युवाओं हेतु 13 दिवसीय हेयर सैलून प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है,।

प्रथम बैच में चमोली जनपद के 23 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया किया जा चुका है, जिसमें अधिकतर युवाओं द्वारा हेयर ड्रेशर का कार्य प्रारम्भ भी कर लिया है। द्वितीय बैच का प्रशिक्षण दिनांक 25.08.2023 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित था, अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रशिक्षण अब दिनांक 04.09.2023 से प्रारम्भ किया जायेगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रारम्भ हो गये है, पंजीकरण की अन्तिम तिथि दिनांक 02.09.2023 है, उक्त प्रशिक्षण आरसेटी, जीरे बैण्ड गोपेश्वर में प्रदान किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क आवास, भोजन, ड्रेश व आने-जाने का किराया भी प्रदान किया जा रहा है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अथवा आरसेटी गोपेश्वर के सम्पर्क नम्बर 7830693071, 9105101440 से सम्पर्क का अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!