*इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।*

Spread the love

देहरादून

आज सचिवालय में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

 

इस दौरान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा मुख्य सचिव को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जाए।

ऊर्जा निगमों से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिशासी अभियंता स्तर पर प्रत्येक तीन माह में इंडस्ट्री के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के निस्तारण किए जाने के निर्देश भी दिये।

 

सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए अन्य राज्यों के प्रयासों को भी अपनाकर विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली स्वीकृतियों को शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। प्लास्टिक कचरा निस्तारण के लिए क्यूआर कोड सहित अन्य उपायों पर भी कार्य किया जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन, सचिव  मीनाक्षी सुंदरम,  विनय शंकर पाण्डेय, सदस्य सचिव उत्तराखण्ड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड  सुशांत पटनायक, अपर सचिव  रोहित मीणा, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष  पंकज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!