क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर महोदय द्वारा थाना गोविन्दघाट का किया गया अद्धवार्षिक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
चमोली/जोशीमठ/ गोविघाट
20/11/2021 को क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर द्वारा थाना गोविन्दघाट का अद्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय,भोजनालय,बैरिक, थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए, थाना अभिलेखों, CCTNS
कार्यालय, आपदा प्रबंधन के उपकरणों व थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया गया व पुलिसकर्मियों से असलहों को खोलना जोड़ना आदि जानकारी पूछी गयी। आपदा प्रबंधन के उपकरणों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने, भोजनालय,बैरिक व परिसर की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी महोदय पुलिसकर्मियों का सम्मेलन लेकर द्वारा पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याएं सुनकर उनके शीघ्र निवारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।