बारिश ने हिला दी जोशीमठ की नींव, लोग बोले जिसका डर था वही हुआ।

Spread the love

बारिश ने हिला दी जोशीमठ की नींव, लोग बोले जिसका डर था वही हुआ।

जोशीमठ/ चमोली

जोशीमठ नगर अब धीरे-धीरे दरारों और भूस्खलन के जख्मों से उभर ही रहा था कि बरसात ने एक बार फिर जोशीमठ की नींव हिला दी है। पहाड़ों के विभिन्न हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जोशीमठ नगर का निचला हिस्सा एक बार फिर फटने लगा है।
बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण जोशीमठ का सिंहधार मोहल्ला पूरी तरह से हिल चुका है। हालांकि जनवरी में जब जोशीमठ नगर में दरारें पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था तो इस मोहल्ले के कई हिस्सों में छोटी-छोटी दरारें थी जो अब बरसात शुरू होते ही विकराल होती जा रही है।
बरसात के बाद जोशीमठ में दोबारा से शुरू हुए खतरनाक भूस्खलन के कारण नगर के कई रास्ते टूटकर नीचे गिर गए हैं। सिंहधार मोहल्ले के साथ अन्य जगहों पर बने कई मकानों की दीवारें टूट कर मकान जमींदोज हो रहे हैं।
जोशीमठ में प्रभावित हो रहे परिवारों का कहना है कि बरसात शुरू होने से पहले उनको इसी का डर सता रहा था कि बरसात शुरू होते ही जोशीमठ में भूस्खलन की समस्या एक बार फिर शुरू हो सकती है। और उनका डर अब सही साबित हो रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!