सरपंचों ने किया अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन वनपंचायत सरपंच संघ चमोली के द्वारा आज जिला मुख्यालय चमोली के गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन किया गया ।

Spread the love

सरपंचों ने किया अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन वनपंचायत सरपंच संघ चमोली के द्वारा आज जिला मुख्यालय चमोली के गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन किया गया ।

चमोली/ गोपेश्वर

सरपंच संघ जोशीमठ लंबे समय से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ में विभागीय कार्यों में ठेकेदारी प्रथा एवं काम की गुणवत्ता खराब होने कमीशन खोरी के खिलाफ लंबे समय से लामबंद हुए हैं लगातार आंदोलन कर रही है जोशीमठ मैं चल रहे आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए जिला मुख्यालय जा पहुंचा जहां अलग-अलग ब्लॉकों से आये सरपंचों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बहार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग के संबंध में जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। सरपंचों की मांग सरकार के द्वारा वन पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए काटे जाने वाले पेडो़ एवं अधिकृत वन भूमि के बदले दी जाने वाली रॉयल्टी लंबे समय से सरकार वन पंचायतों के खाते में नहीं डाल रही है।

साथी ही वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत कोई भी कार्रवाई जिले स्तर पर नहीं हो रही है सरपंचों की मांग है कि ग्राम प्रधानों की भांति वन पंचायत सरपंचों को भी मानदेय की व्यवस्था होनी चाहिए। वन पंचायत क्षेत्र में होने वाले सभी कामों को वन पंचायतों के द्वारा कराया जाना चाहिए जिला स्तर पर वन पंचायत नियमावली में प्रावधान किया गया था कि जिला स्तर पर एक परामर्श दात्री समिति का गठन किया जाएगा किंतु सरकार ने 21 वर्षों के अंतराल में कभी भी इस समिति का गठन नहीं किया प्रदेश स्तर पर परामर्श दात्री समिति मैं वन पंचायतों के लोग जाने चाहिए वन पंचायत सरपंचों ने सरकार के द्वारा वन पंचायत नियमावली 2005 वर्ष 2006 का भी विरोध किया कि सरकार ने वन पंचायतों को वन विभाग के हवाले कर दिए हैं वन पंचायत सरपंच आज के समय में गांव में गिरी पड़ी लकड़ी तक दे नहीं सकता है सरपंच संघ ने कहां है कि वन पंचायत नियमावली 1931 की धारा 27 के तहत पुनः बहाल होनी चाहिए आज के दिए ज्ञापन में धीरेंद्र सिंह गरूडियावन पंचायत सरपंच संघ चमोली विनोद प्रसाद तिवारी अध्यक्ष बन पंचायत सरपंच संघ चमोली महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष वन पंचायत सरपंच संघ चमोली बहादुर सिंह रावत अध्यक्ष बन अधिकार समिति चमोली सहित कई सरपंचों ज्ञापन में हस्ताक्षर है ।

 

सरपंचों ने बताया कि 20 दिसंबर 2021 को जोशीमठ में अपनी मांगों को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!