*71 वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में शिक्षा विभाग चमोली द्वारा लगाया गया स्टाल मेलार्थियों के लिऐ आज कृष्ण का केंद्र बना हुआ है*

Spread the love

गौचर राजकीय मेले में शिक्षा विभाग का स्टाल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

 

चमोली/ गोचर

71 वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में शिक्षा विभाग चमोली द्वारा लगाया गया स्टाल मेलार्थियों के लिऐ आज कृष्ण का केंद्र बना हुआ है
स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों, चार्ट द्वारा नये – नये अविष्कार व प्रदर्शन को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री कुलदीप गैरोला और जिला शिक्षा अधिकारी चमोली धरम सिंह रावत जी के पहल पर जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम में भी शिक्षकों द्वारा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को बोटर लिष्ट में नाम दर्ज करने तथा मतदान देने के लिऐ प्ररित कर अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें विजेन्द्र कुंवर, कुलदीप रावत, राजेश मिश्रा, रंजन बिष्ट, शिवदर्शन नेगी, अनीता बहुगुणा, मुन्नी टाकुली, कांति भंडारी शामिल रहे। छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों व चार्ट के माध्यम से दर्शाये अविष्कारों को व्यापार मंडल गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, अर्जुन पुरस्कार अवार्डी सुरेन्द्र कनवासी, पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट महाराज सिंह लिंगवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी आदि द्वारा खूब सराहा गया।


Spread the love
error: Content is protected !!