बेटियां पढ़ेगीं तभी तो बढ़ेंगीं – पुष्पा पासवान समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका पर गोष्ठी में रखे गये विचार

Spread the love

बेटियां पढ़ेगीं तभी तो बढ़ेंगीं – पुष्पा पासवान
समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका पर गोष्ठी में रखे गये विचार

चमोली / गोपेश्वर

अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा पंचायत सभागार में छात्रा सम्मेलन में बोलते हुये महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा बेटियां जब पढ़ेंगी । समाज में अपने शक्ति को पहचानेगी । तभी तो आगे बढेंगी । उन्होने कहा आज के दौर में ही नहीं भारत में सदैव से बेटियों ने महिलाओं ने अपनी रचनात्मक भूमिका से परिवार ,समाज और राष्ट्र तथा विश्व को नयी दिशा दी है ।

गोपेश्वर में जिला पंचायत सभागार में ए बी वी पी द्वारा आयोजित छात्रा सम्मेलन में जुटे चिंतको और छात्राओं ने बालिका शक्ति , छात्राओं की शैक्षणिक और शैक्षितणेत्तर विषयों पर अपने विचार रखे । आधुनिक समय में समाज के प्रति छात्राओं की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महिला आयोग पुष्पा पासवान ने छात्राओ को सदैव आगे रहने और दिशा बोधक कार्य करने का आह्वान किया ।

 

विशिष्ट अतिथि डॉ रंजू बिष्ट ने कहा छात्राओं ने न सिर्फ शिक्षा वरन खेल , समाज सेवा , विज्ञान . सैन्य नेतृत्व के सपने को साकार किया है । बल्कि आज जीवन के हर मुकाम पर आगे बढ़ रहीं हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के म विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह , नगर मंत्री अमित ठाकुर, नगर सह मंत्री दीपिका , विभाग प्रमुख अर्जुन नेगी विभाग संयोजक अमित मिश्रा ,जिला संयोजक आयुष हटवाल विपिन जोशी प्रतीक भट्ट दीपक बिष्ट , नेहा रावत ने छात्रा सम्मेलन को सम्बोधित किया ।

 


Spread the love
error: Content is protected !!