ग्रामीणो ने सरकार को दिखाया आईना ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क सुधारीकरण का उठाया जिम्मा

Spread the love

ग्रामीणो ने सरकार को दिखाया आईना ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क सुधारीकरण का उठाया जिम्मा

जोशीमठ।

विकासखंड जोशीमठ हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के हालात इस कदर है कि इस मोटर मार्ग पर वाहनो का चलना दुस्वार हो गया है। मोटर मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो रखे है। जिससे स्थानीय लोगो को आवाजाही करने मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार मोटर मार्ग को लेकर पत्राचार किया गया लेकिन आज तक न प्रशासन द्वारा और न ही सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाए गए। अब ग्रामीण श्रमदान कर सड़क को ठीक करने का जिम्मा उठा रहे है। अब ग्रामीण सड़क सुधारीकरण को लेकर जल्द ही सड़को पर उतरने का मन बना चुके है। वही प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति दयनीय है। मोटर मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो रखे है। वाहनो को आवाजाही करने के लिये भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कहा कि अगर सरकार इस मोटर मार्ग का सुधारीकरण नही किया गया तो ग्रामीण सड़को पर उतरने को बाध्य होंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!