*भगवान श्री राम का हुआ राज्याभिषेक हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़*

Spread the love

भगवान श्री राम का हुआ राज्याभिषेक
हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

कौठियालसैंण/ चमोली

आदर्श रामलीला कमेटी कोठियालसैंण द्वारा आयोजित रामलीला के 12 वें दिन भगवान श्री राम के राज्याभिषेक आयोजन को भब्यता से मनाया गया ।
भगवान के राजतिलक को देखने के लिए पूरा कौठियालसैंण शहर उमड़ पड़ा ।


भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की विशाल झांकी में हर उम्र के श्रद्धालु और भक्त आये । लगभग 1 किमी की भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गयी। ननकोठारी कौठियालसैंण से हनुमान मंदिर कौठियालसैंण/ आईटीबीपी कैम्प कौठियालसैंण के निकट आदर्श रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला पूरे 12 दिनों तक श्रद्धा और आस्था के साथ रामलीला का आयोजन किया गया ।

रामलीला का लाइव प्रसारण भी किया गया । रामलीला के तहत राज्याभिषेक के दृश्य और प्रसंग ने सड़कों प्रभावित किया ।आज के मुख्य अतिथि आदर्श रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कुवर द्वारा किया गया।

 

राम की भूमिका में प्रशांत सजवाण  लक्ष्मण की भूमिका में रितिक राणा, भरत की भूमिका आयुश झिंक्वाण, सीता की भूमिका में रिया राना, शत्रुघन की भूमिका में, आयुश नेगी,हनुमान की भूमिका में नितिन नेगी, कौशल्या की भूमिका हिमांशी गौदियाल, सुमित्रा की भूमिका में सोनी ,कैकेयी की भूमिका में प्रियांशी फरस्वाण,वशिष्ठ की भूमिका में रघुवीर सिंह बर्थवाल, सुमनत की भूमिका में दीपक झिंक्वाण, और आदर्श रामलीला कमेटी कौठियालसैंण के समस्त पदाधिकारी एंव कौठियालसैंण की आम जनता मौजूद रही।


Spread the love
error: Content is protected !!