जंगल में रास्ता भटकने से लापता हुआ पर्यटक, पुलिस और एसडीआरएफ जुटी खोजबीन में
जंगल में रास्ता भटकने से लापता हुआ पर्यटक, पुलिस और एसडीआरएफ जुटी खोजबीन में
नेटवर्क विहीन क्षेत्र में होने से पर्यटक की खोजबीन में सर्च टीम को हो रही दिक्कत
रातभर चले सर्च अभियान के बाद भी पर्यटक का नहीं मिला सुराग
चमोली:
गोपेश्वर-चोपता पैदल मार्ग पर एक पर्यटक रास्ता भटकने के चलते लापता हो गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पर्यटक की खोजबीन में जुटी हुई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लापता पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
थाना पुलिस के अनुसार सोमवार रात्रि को एक व्यक्ति ने फोन से उसके चोपता से पैदल गोपेश्वर लौटते हुए जंगल में भटकने की सूचना दी। जिसके बाद थाना गोपेश्वर की पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ की सर्च टीम पर्यटक की खोजबीन के लिये रवाना हुई। लेकिन रातभर चले सर्च अभियान के बाद भी मंगलवार सुबह तक पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के अनुसार पर्यटक के नेटवर्क विहीन क्षेत्र में होने से उससे सम्पर्क न होने से खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि पुलिस की ओर से पर्यटक को खोजने के प्रयास किये जा रहे हैं।