*वन विभाग में 22 आइएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर*

Spread the love

देहरादून

वन विभाग में 22 आइएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर

एक अपर प्रमुख वन संरक्षक, एक मुख्य वन संरक्षक, आठ वन संरक्षक और 12 डीएफओ शामिल

अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे को अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव का प्रभार

मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा से वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन, वन्यजीव संरक्षण का प्रभार हटाया

वन संरक्षक नीतीश मणि त्रिपाठी को वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में अपर निदेशक के पद पर दी गई तैनाती

वन संरक्षक दीप चंद्र आर्य को पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी से कार्ययोजना अधिकारी हल्द्वानी का प्रभार

पंकज कुमार को पौड़ी से निदेशक नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व का प्रभार

आकाश वर्मा को वन विकास निगम से वन संरक्षक गढ़वाल का प्रभार

डॉ. विनय भार्गव को यमुना वृत्त से पश्चिमी वृत्त का प्रभार

मयंक शेखर झा को चकराता से क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम का प्रभार

कोको रोसे को जायका परियोजना से वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त भेजा

वन संरक्षक कहकशां नसीम को वन संरक्षक यमुना वृत्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

डीएफओ नीरज कुमार को हरिद्वार से देहरादून का प्रभार

डीएफओ वैभव कुमार सिंह को मसूरी से हरिद्वार का प्रभार

डीएफओ अमित कंवर को नरेंद्रनगर से मसूरी का प्रभार

डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े को पिथौरागढ़ से नरेंद्रनगर का प्रभार

डीएफओ आशुतोष सिंह को कालागढ़ से पिथौरागढ़ का प्रभार

डीएफओ हिमांशु बागड़ी को तराई केंद्रीय से तराई पूर्वी का प्रभार

डीएफओ अभिमन्यु सिंह को रुद्रप्रयाग से चकराता का प्रभार

डीएफओ कल्याणी को प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय से रुद्रप्रयाग का प्रभार

डीएफओ महातिम यादव को अनुश्रवण मूल्यांकन व आईटी से उप निदेशक राजाजी नेशनल पार्क का प्रभार

डीएफओ कुंदन कुमार को पुरोला से अनुसंधान हल्द्वानी का प्रभार

डीएफओ अभिलाषा सिंह को अपर यमुना व गोविंद पशु विहार से उप निदेशक वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी का प्रभार

सहायक वन संरक्षक उमेश चंद्र तिवारी को तराई केंद्रीय वन प्रभाग का प्रभारी डीएफओ बनाया गया


Spread the love
error: Content is protected !!