सिलक्यारा रेस्क्यू अपडेट।
केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह व DGP उत्तराखण्ड, अशोक कुमार ने साईट पर पहुंचकर किया भौतिक निरीक्षण।
केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार द्वारा सिलक्यारा टर्नल में पहुँचर साइट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अन्दर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गयी। एक्सपर्ट व अधिकारियों से रेस्क्यू की प्रोग्रेस चेक की गयी। रेस्क्यू कार्यों को और अधिक तेज गति व मजदुरों को सुरक्षित बाहर निकालने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, टनल में कार्य कर रही एजेन्सियों के आला अधिकारी व एक्सपर्ट मौके पर रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।