उत्तराखंड आज 22 साल पूरे कर पूर्ण युवा हो चुका है। इन 22 साल में राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं तो कई ऐसे पहलू भी हैं जिनकी कसक आज भी दूर नहीं हो पाई है।

Spread the love

 

उत्तराखंड

उत्तराखंड आज 22 साल पूरे कर पूर्ण युवा हो चुका है। इन 22 साल में राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं तो कई ऐसे पहलू भी हैं जिनकी कसक आज भी दूर नहीं हो पाई है।‏

 

जहां बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क-रेल-एयर नेटवर्क के लिहाज से उत्तराखंड तेजी से छलांग लगा रहा है। वहीं रोजगार, पलायन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आज भी राज्य अपेक्षित मुकाम हासिल नहीं कर पाया। हालांकि, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी भी बनाया गया।

10 उपलब्धियां
– राज्य में आलवेदर रोड़ का निर्माण, 80 फीसदी काम पूरा
– ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, तेजी से जारी है निर्माण
– स्कूलों में एक समान पाठ़यक्रम को एनसीईआरटी की किताबें लागू
– गैरसैंण ग्रीष्मकालीन के रूप में घोषित, बुनियादी ढांचे का निर्माण जारी
– राज्य में शहरी निकायों की संख्या 100 हुई, नगर निगम 08 हुए
– आपदा बचाव राहत के लिए 2014 में विशेषज्ञ बल एसडीआरएफ का गठन
– सरकार की ज्यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन हो चुकी है
– एयर कनेक्टिविटी बढ़ी, देहरादून से 11 शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा

10 नाकामियां
– भर्ती घोटालों ने राज्य की छवि को पहुंचाया नुकसान
– पलायन की समस्या का ठोस समाधान का अभाव, 1700 गांव हैं निर्जन
– राज्य में समय पर नहीं हो पा रही हैं भर्तियां, बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ रहा है
– आपदाओं से निपटने का ठोस इंतजाम हीं, पुनर्वास प्रकिया भी धीमी
– बिजली उत्पादन क्षमता नहीं बढ़ी
– शहरों में आवासहीन परिवारों की संख्या अब भी एक लाख
– राज्य के सभी अस्पतालों में डॉक्टरो की तैनाती, 25 फीसदी की है कमी
– राज्य के माध्यमिक स्कूलों में पांच हजार से ज्यादा स्थायी शिक्षकों की कमी
– जुलाई 2022 के बाद जीएसटी प्रतिपूर्ति की व्यवस्था के लिए ठोस रणनीति का अभाव
– अस्पतालों में मरीज और सुविधा के अनुपात को सुधारना
– पर्वतीय क्षेत्र में कृषि और बागवानी नहीं बन पाई है पूरी तरह लाभदायक

बुनियादी ढांचे के विकास के लिहाज से उत्तराखंड ने अपने समकालीन राज्यों के मुकाबले बेहतर काम किया है। लेकिन रोजगार के मामले में हम काफी पिछड़े हुए हैं। रोजगार के अवसर सृजित करने पर विशेष फोकस होना जरूरी है। राजनीतिक मतभेद भुलाकर उत्तराखंड को समृद्ध, खुशहाल और अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।


Spread the love
error: Content is protected !!