देहरादून
सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ली।
आज इंदौर में एक कार्यक्रम में होने के बावजूद मुख्यमंत्री कमिश्नर गढ़वाल तथा आईजी गढ़वाल से निरंतर संपर्क में हैं तथा सिल्क्यारा में संचालित हो रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर अपडेट ले रहे हैं। साथ ही बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी हर पल अपडेट ले रहे हैं।
युद्ध स्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं बचाव एजेंसियों का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समक्ष बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है जिसका सामना हमें पूरी हिम्मत, हौसले और धैर्य से करना है।