*शिक्षक शिक्षण केन्द्र कर्णप्रयाग में मिशन कोशिश के तहत हुई कार्यशाला आयोजित।*

Spread the love

गौचर / चमोली।

ललिता प्रसाद लखेड़ा
शिक्षक शिक्षण केन्द्र कर्णप्रयाग में मिशन कोशिश के तहत हुई कार्यशाला आयोजित।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर ( चमोली) के प्राचार्य आकाश सारस्वत के निर्देश पर आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को शिक्षक शिक्षण केंद्र कर्णप्रयाग में मिशन कोशिश 2024- 25 हेतु सामग्री विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पांच संकाय सदस्यों प्रबंधन एवं नियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष
बीरेंद्र सिंह कठैत, शैक्षिक तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष  रविंद्र सिंह बर्तवाल , प्रबंधन एवं नियोजन विभाग से योगेंद्र सिंह बर्तवाल , सेवारत प्रशिक्षण विभाग से बचन लाल जितेला एवं जिला संसाधन इकाई से नीतू सूद द्वारा प्रतिभाग किया गया l

 

प्रबंधन एवं नियोजन विभाग के अध्यक्ष  बीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षिक सत्र 2024 – 25 के लिए मिशन कोशिश कार्यक्रम के लिए सामग्री का विकास करना है।

इसमें भविष्य में जनपद के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ऊर्जावान एवं नवाचारी शिक्षकों को सम्मिलित किया
जाएगा l
कार्यशाला में अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के जिला प्रमुख जगमोहन चोपता ,शिक्षक शिक्षण केंद्र कर्णप्रयाग की समन्वयक नीलम कुंवर, सुबोध, मीनाक्षी, विवेक, राम, रीमा, अंकिता, देवदूत एवं अजय ने एकदिवसीय सामग्री विकास कार्यशाला में प्रतिभाग किया l


Spread the love
error: Content is protected !!