एक लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Spread the love

एक लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

चमोली / कर्णप्रयाग

कोतवाली कर्णप्रयाग व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक को 1 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर की ओर से नगर क्षेत्र में श्रेय सिंह पुत्र राकेश सिंह, निवासी-नगरिया ठाकुरगंज, थाना चौक कोतवाली लखनऊ (27) की ओर से स्मैक रखने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। इस दौरान एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी, रविकांत आर्य, नवीन भट्ट और राजेंदर सिंह रावत आदि छापेमारी के दौरान मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!